पलामू, अक्टूबर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। संविधान बचाओ मोर्चा ने पाटन के उताकी निवासी सह राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयशंकर ठाकुर की हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने व हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को पलामू कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन ने भी धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया। मोर्चा व यूनियन के लोगों ने पहले समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया और फिर जिला परिषद कार्यालय के सामने स्थित मैदान में धरना दिया। धरना-प्रदर्शन के बाद पांच सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। पांच सूत्री मांगों में जयशंकर ठाकुर हत्याकांड की सीबीआई जांच कर हत्यारों की पहचान करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाने, परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा व एक आश्...