बगहा, मार्च 17 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बानूछापर थाने के अवरैया लाला टोला वार्ड नं. 4 निवासी कैमुल्लाह आलम की पत्नी मिसरून खातून की दहेज के लिए हत्या कर साक्ष्य छुपाने के मामले में सात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर में बानूछापर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर मृत महिला के परिजनों को शव देखने से रोके रखने का आरोप है। थानाध्यक्ष ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि मिसरून खातून की मृत्यु दिल्ली के टिकरी कलान एक्सटेंशन में ट्रक से कुचलकर हुई थी। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्घटना की बात जानते हुए भी लड़की के पिता चौतरवा के मोती टोला निवासी भोला सिद्धिकी ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया न्यायालय में परिवाद दायर किया था। न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें अवरैया लाल टोला निवासी पति कैमुल्लाह आलम, सस...