नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। समयपुर बादली इलाके में मुनक नहर से मंगलवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। बदमाशों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को मंगलवार दोपहर तीन बजे सूचना मिली कि मुनक नहर के जाल में शव फंसा हुआ है। पुलिस ने जांच में पाया कि शव के पेट, कंधे और सीने में धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के थानों से गुमशुदा युवकों के बारे में जानकारी जमा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...