हापुड़, जून 12 -- गढ़मुक्तेश्वर। गांव नानपुर में दहेज में पांच लाख रूपये न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ के गांव बछलौता निवासी रितिका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसने अपनी बेटी रितिका (25) की शादी छह माह पहले गढ़ कोतवाली के गांव नानपुर में की थी। शादी के कुछ समय तक सही चलता रहा, लेकिन समय बीतने के बाद आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रूपये मांगने शुरू कर दिए। जिसके बाद उसको कई बार प्रताडि़त किया गया। मृतका रितिका के पिता ने बताया कि 9 जून को ससुराल पक्ष से पति अंकुर, ससुर अतर सिंह, सास मनुेश, देवर राहुल और ननद मनीशा ने एक राय होकर उसको पीटा, उसकेे बाद हत्या कर शव को फंदे पर लटक...