गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- मुरादनगर, संवाददाता। मोदीनगर स्थित सुदामापुरी कॉलोनी में महिला की मौत के मामले में मंगलवार को कोतवाली पर परिजनों ने हंगामा किया। इस दौरान मायके पक्ष के लोगों ने पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। सुदामापुरी कॉलोनी में सोमवार को गीता नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला था। पुलिस के पहुंचने से पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने शव को फंदे से उतार दिया था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मंगलवार को महिला के पिता और अन्य परिजन कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया। पिता के अनुसार उनकी पुत्री गीता की हत्या की गई है। ससुराल पक्ष के लोग आए-दिन उसके साथ मारपीट करते थे। कई बार पंचायत भी हुई थी। गीता पर मायके से पैसे ...