अयोध्या, अगस्त 7 -- अयोध्या संवाददाता। नौ साल पुराने एक युवक की हत्या के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम की अदालत ने तीन आरोपियों को आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 60 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है। महराजगंज थाना क्षेत्र में काजीपुर बिस्वा निवासी एक युवक लापता हो गया था। खोजबीन की जा रही थी इसी दौरान युवक का गन्ने के खेत में शव मिला था जो कंकाल में तब्दील हो चूका था। वर्ष 2016 के इस प्रकरण में युवक के पिता की ओर से हत्या कर शव को छिपाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। दर्ज मामले की विवेचना के बाद विवेचक नीरज कुमार राय ने आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया था। मामले की डीजीपी की ओर से चलाए जा रहे आपरेशन कन्विक्शन के तहत पैरवी और निगरानी कराइ जा रही थी। लोक अभियोजक ज्ञानेश चंद्र पांडेय और रोहित पांडेय ने बताया कि...