मोतिहारी, मई 4 -- मधुबन,निसं। मधुबन के बहुआरा गांव में महिला की हत्या कर शव को गायब कर देने के मामले में मधुबन थाने में दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर मृतका के पिता शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां थाने के भोरहां ग्राम निवासी महेश राय ने दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले में मृतका के पति दीपलाल यादव सहित सास,ससुर व अन्य ससुरालियों को आरोपित किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि ससुरालियों द्वारा दहेज में कई सामान देने के लिए इनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था। गुरूवार की देर संध्या इनकी पुत्री सुमन देवी के साथ मारपीट कर हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव व आरोपियों की खोज लगातार छापेमारी जारी है। सभी आरोपित शव लेकर घर से फरार हैं। मृतका बहुआरा ग्राम के दीपलाल यादव की पत्नी सुमन देव...