बरेली, दिसम्बर 1 -- फरीदपुर। बदमाशों ने महिला की हत्या कर शव क्षेत्र के सिमरा गोरीपुर गांव में झाड़ियों में फेंक दिया। किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों में बोरे में भरा महिला का शव बरामद किया। पहचान मिटाने के लिए महिला के चेहरे पर केमिकल डाला गया है। आशंका है कि यह उसके चेहरे को तेजाब से जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। उसका शव मोर्चरी में रखवाकर आसपास थाना क्षेत्रों में सूचना दी गई है। सोमवार को दियोरनिया चौकी के सिमरा बोरीपुर गांव के लोग खेत पर काम करने जा रहे थे। किसानों ने सिमरा बोरीपुर गांव के चौराहे के पास झाड़ियों में 40 वर्षीय महिला का शव बोरे में भरा हुआ देखा। किसानों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन...