जयपुर, दिसम्बर 24 -- जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मकान के बरामदे में प्लास्टिक के बोरे में भरी एक अज्ञात महिला की लाश मिली। पुलिस ने बताया कि महिला के चेहरे पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। लाश सुभाष कॉलोनी, परशुराम पार्क के पास स्थित तीन मंजिला इमारत में मिली। मकान मालिक ने सबसे पहले बोरा देखा, लेकिन उसे लगा कि यह किरायेदारों का कोई सामान होगा। बाद में जब बोरा खोला गया तो उससे तेज दुर्गंध आने लगी और अंदर महिला की लाश मिली। इस मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) बजरंग सिंह ने बताया कि महिला के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। शव को पहले कंबल में लपेटा गया था और फिर दो प्लास्टिक के बोरों में बंद किया गया, जिससे बदबू फैलने में देरी हुई। पुलिस के मुता...