कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता दहेज की खातिर बहू की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने के एक मामले में फरार चल रही महिला को बुधवार सुबह सरायअकिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है। घटना में नामजद मृतका की ननद की तलाश की जा रही है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के इमलीगांव की संगीता देवी पत्नी उमाशंकर यादव ने बताया कि उसने अपनी बेटी दीपा उर्फ गुड्डी की शादी 15 मई 2023 को इलाके के कटैनी बसुहार निवासी शाहिल से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में पांच लाख रुपया नकदी की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे। इसे लेकर कई बार रिश्तेदारों के बीच पंचायत हुई थी। सभी ने ससुराल वालों को समझाया था, लेकिन उनकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ। पीड़िता की मानें तो सात नवंबर की रात आरोपी ससुरालीजनों ने उसकी ब...