हाथरस, मई 11 -- -एसपी व सीओ ने मौके पर पहुंच ली घटना की जानकारी, परिवार में था इकलौता -पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पैनल ने किया शव का पोस्टमार्टम -कुकर्म की आशंका पर स्लाइड बनाकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजी फोटो- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव खुटीपुरी जाटान में दो दिन से लापता बच्चे का शव शनिवार को बाजरे के खेत में पड़ा मिला। बच्चे की मौत से गांव में तनाव को देखते हुए कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एससी व सीओ ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। पैनल के जरिए बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कुकर्म की आशंका पर स्लाइड बनाकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजी गई है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्ट्रैंगुलेशन यानि गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। बच्चे के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। गांव खुटीपुरी...