सासाराम, फरवरी 15 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की कौआखोंच-सिकठी नहर पुल के समीप से पुलिस ने हत्या कर फेंके गए अधेड़ की लाश बरामद की है। मृतक की पहचान अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बिशुनपुर निवासी स्व. रामेश्वर राय के 44 वर्षीय पुत्र अभिषेक राय के रूप में हुई है। बताया कि अभिषेक दिनारा में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते थे। वहीं मामले में पुलिस ने मृतक अभिषेक की पत्नी समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में एक आरोपित संजय कुमार गुप्ता ने जुर्म कबूल लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...