कोडरमा, मई 29 -- जयनगर, लक्ष्मीगंज, हिन्दुस्तान टीम। झारखंड स्थित पावर प्लांट में नौकरी के दौरान रूम पार्टनर की हत्या कर फरार आरोपित के घर बुधवार को झारखंड पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की। कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सपहा के अंसारी टोला निवासी नूर आलम अंसारी पुत्र सोबराती अंसारी झारखंड के कोडरमा में जयनगर के क्षेत्र स्थित बांझेडीह पावर प्लांट में नौकरी कर रहा था। उसका रूम पार्टनर मोहम्मद आजाद पुत्र जनाब वसीर अहमद निवासी जमालपुर बेलवा चुंगी, पडरौना था। आरोप है कि 8 अप्रैल, 2020 को नूर आलम अंसारी और मोहम्मद आजाद में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इससे नाराज नूर आलम ने रूम पार्टनर मोहम्मद आजाद को आग के हवाले करके मौके से फरार हो गया। इलाज के बाद मोहम्मद आजाद की मौत हो गयी थी। तिलैया थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर...