कौशाम्बी, जून 17 -- अयोध्या से चित्रकूट जाने के लिए बन रहे राम वन गमन मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के समीप युवक की हत्या करके लाश फेंकी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसकी पहचान मिटाने का प्रयास किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने दर्ज मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम कर लिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पहचान कराने का प्रयास और हत्यारोपियों का भी सुराग लगाया जा रहा है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पल्हाना गांव से होकर राम वन गमन मार्ग गुजरा है। गांव में मार्ग पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इसी पुल के समीप 11 जून की सुबह करीब 40 वर्षीय युवक की लाश पड़ी मिली थी। संभवत: ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसका चेहरा झुलसा दिया गया था। शव करीब चार दिन पुर...