मथुरा, जुलाई 29 -- शहर के बघेल मोहल्ला कुंजेरा रोड के समीप स्थित गोपी बिहार कॉलोनी में 23 जुलाई को देर शाम घर में घुस डकैती के दौरान लूटपाट कर अधेड़ की हत्या के मामले में अभी तक बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस की टीमें अहम सुराग के आधार पर सीसीटीवी, सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से संभावित स्थलों पर तलाश रही हैं। अभी तक आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। बताते चलें कि उत्तराखंड निवासी विनोद कृष्ण दास पांडे (56) की 23 जुलाई की देर शाम गोपी विहार कॉलोनी,राधाकुंड में बदमाशों द्वारा हत्या कर लाखों के जेवर, नकदी, वाहन आदि लूटपाट कर ले गये। वह रसोई के समीप पीठ के पीछे हाथ और पैर बंधे पड़े मिले थे। सूचना पर एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत, सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी...