हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 2 -- पश्चिम चंपारण के बेतिया में मुफस्सिल थाने के सनसरैया गांव से 27 मार्च को अगवा अमित कुमार (18) की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने शव के टुकड़े कर चंद्रावत नदी किनारे झाड़ी में फेंक दिया। शनिवार शाम बैरिया थाने के बगही गांव के पास टुकड़ों में अमित का नरकंकाल पुलिस ने बरामद किया। खोपड़ी रविवार सुबह बरामद की गई। शरीर का निचला हिस्सा गायब है। परिजनों ने पैंट व बेल्ट से शव की पहचान की। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो को हिरासत में लिया गया है। परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है। उधर, घटना से नाराज लोगों ने रविवार सुबह बेतिया-नौतन पथ जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने जाम हटवाया। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। यह भी पढ़ें- PUBG वाले प्यार के ल...