इंदौर, नवम्बर 27 -- इंदौर का बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में है। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बुधवार को शिलॉन्ग कोर्ट में अहम बयान दर्ज कराए। भाई विपिन ने इस बीच बड़े खुलासे किए। बकौल विपिन, सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर जाने से पहले ही राजा की हत्या की पूरी साजिश रच ली थी और उसी प्लान के मुताबिक उसने यात्रा का पूरा रूट तय किया था। वीडियो कॉन्फ्रेंस से जेल में बंद सोनम, राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपी भी कोर्ट से जुड़े।हनीमून पर शिमला या कश्मीर की सलाह पर... विपिन ने बताया कि परिवार ने हनीमून के लिए शिमला या कश्मीर जाने की सलाह दी थी, लेकिन सोनम ने साफ इंकार कर दिया। उसने राजा को बहाना दिया कि उसे कामाख्या देवी के मंदिर में मन्नत चढ़ानी है, इसलिए गुवाहाटी जाना जरूरी है। राजा उसकी योजना समझ नहीं सका और हामी भर दी। यात्...