सासाराम, जून 6 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। पडुरी गांव में बीते तीन जून को दहेज को लेकर विवाहिता के हत्या के मामले में मृतका के भाई बिक्रमगंज के घोसिया कला गांव निवासी अक्षय कुमार ने पांच जून की देर शाम को प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में पति समेत चार लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरी बहन सोनी देवी की शादी करीब दो वर्ष पूर्व पडुरी गांव के जीतन चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से मंदिर में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही मेरी बहन के ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपया, बाइक एवं टीवी की मांग करने लगे। जो बहन हमलोगों को बताया करती थी और मेरी बहन बोलती थी कि मेरे मां-बाप गरीब हैं। इतना पैसा कहां से लाएंगे। जितना शक्ति था उतना दान-दहेज देकर मेरी शादी कर दिए। इसी बात पर मेरी बहन के साथ मारपीट...