चतरा, फरवरी 8 -- चतर प्रतिनिधि भुनेश्वर साव की हत्या चतरा पुलिस के लिये पूरी तरह से ब्लाइंड केस था। इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिये जहां मृतक के परिजनों के साथ साथ पूरा टंडवा प्रखंडवासी पुलिस पर दबाव बना रही थी, वहीं डीजीपी से लेकर डीआईजी तक इस हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का दबाव जिले के एसपी विकास पांडेय पर दे रहे थे। आश्चर्य की बात तो यह है कि हत्याकांड के बाद से मुख्य आरोपियों के फोन भी ऑफ थे, जिससे कोई लोकेशन नहीं मिल रहा था। एसपी ने पुराने अंदाज में हत्याकांड से परदा उठाया। गिरफ्तार रोहित ने पुलिस को बताया कि भुनेश्वर साव उसपर दो केस करवाया था। जिससे वह काफी परेशान था, तभी से वह बदला लेने के फिराक में था। रोहित रांची में ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है। वह हत्या के पांच दिन पहले ही लेम्बुवा गांव आया था। तब से वह भुनेश्वर साव के...