औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव निवासी मनोज कुमार यादव की हत्या कर फेंकी गई लाश मंगलवार की अहले सुबह देव मोड़ के पास पानी भरे गड्ढे से बरामद कर ली गई। लाश में ईंट पत्थर बांधकर, उसे पानी भरे गड्ढे में फेंका गया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। इस मामले में मृतक मनोज कुमार यादव की पत्नी पूनम देवी ने मुफस्सिल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कई लोगों को अभियुक्त बनाया था। हालांकि पुलिस ने उससे अलग दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के आधार पर हत्याकांड का खुलासा किया गया है। सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडे ने बताया कि 25 सितंबर को मुफस्सिल थाना को सूचना मिली थी कि मनोज यादव एसके फूड कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया, पांडेयपुर से मैजिक गाड़ी पर सामान लेकर नालंदा के लिए रवाना हुए थे। 25 सितंबर को उनका कोई पता नही...