हमीरपुर, नवम्बर 5 -- मौदहा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गहबरा पुलिस चौकी से एक किमी दूर खन्ना लिंक मार्ग पर शादी-ब्याह में सजावट और डीजे बजाने का काम करने वाले शख्स की हत्या करके फेंका गया शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना स्थल पर खून के छींटे मिले हैं। मृतक की बनियान में भी खून लगा था। मृतक की पत्नी की माने तो रीवन गांव में एक युवती से उसके पति के संबंध थे। उसने स्वयं युवती के परिजनों से कई बार शिकायत भी की थी। गौर करने वाली बात यह है कि मृतक की बाइक भी नहीं मिली है। पुलिस इस मामले को दुर्घटना की नजर से देख रही है। कस्बे के फत्तेपुर वार्ड निवासी 40 वर्षीय दयाराम अनुरागी शादी-ब्याह में सजावट के साथ ही डीजे बजाने का काम करता था। दयाराम की पत्नी तारा ने बताया कि सोमवार की शाम पति खन्ना में काम करने की बात कहकर बाइक से निकला था। इसके बाद रात भ...