अयोध्या, फरवरी 21 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के शंकर मिश्र का पुरवा क्षेत्र स्थित हरिद्वारी बादामी आईटीआई के पास गत वर्ष मिले युवक के शव के मामले में कैंट पुलिस तहकीकात में जुटी है। प्रकरण में मृतक युवक के पिता ने अदालत के आदेश पर अपनी पुत्रबधु,पुत्रबधु के प्रेमी तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट, गागली-गलौच और धमकी तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। गत वर्ष 12 दिसंबर को दूसरी पहर घर से बाइक लेकर निकले पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी युवक सुरजीत जगदीशपुर गांव के शंकर मिश्र का पुरवा क्षेत्र स्थित हरिद्वारी बादामी आईटीआई के पास मिला था। परिजनों की ओर से जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया था और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। मृतक के पिता राम...