चतरा, अगस्त 29 -- लावालौंग प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में हत्या और मारपीट के मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेडुम पंचायत के कोची गांव निवासी राजू भुइयां पर अपनी पत्नी की हत्या कर फंदे से लटकाने का मामला दर्ज था। घटना में उसके पिता, माता और बहन की भी संलिप्तता पाई गई थी। पुलिस ने छापेमारी कर राजू भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले करीब दस दिन पूर्व उसके पिता चना भुइयां को भी जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल राजू की मां और बहन अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी तरह अनगड़ा गांव के सुरेंद्र गंझू और उमेश गंझू पर अपने ही गांव में मारपीट करने का मामला दर्ज था। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने ...