मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। काजी मोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर पावर हाउस चौक के निकट बगल के मोहल्ला के लोगों ने जिले में हाल में हुई कई हत्या और दुष्कर्म की घटना के खिलाफ गुरुवार को सड़क जाम कर दिया। टायर जलाकर शासन प्रशासन विरोधी नारेबाजी की गई। जाम के दौरान कई राहगीरों से भी मारपीट व बदसलूकी की गई। जाम के समय ही सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पहुंचने का समय हो गया था। इसे देखते हुए काजी मोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश समेत कई पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर सड़क से हटाया। करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहा। थानेदार ने बताया कि कुछ देर के लिए कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। लेकिन, शीघ्र ही उन्हें समझाकर सड़क खाली करा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...