पूर्णिया, जून 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरसी थाने में कार्यरत कार्यपालक सहायक ललन कुमार की डेथ मिस्ट्री हत्या एवं आत्महत्या के एंगल पर झूल रही है। परिजनों की ओर से सरसी के पहले के थानेदार मनीषचंद्र एवं अपर थानाध्यक्ष आयुष राज के खिलाफ हत्या के आरोप में एक नामजद प्राथमिकी सरसी थाने में दर्ज कराई गई है। परिजन शुरू से ललन की हत्या किए जाने की बात बता रहे थे। परन्तु उसकी हत्या के पीछे की वजह अब तक किसी ने नहीं बताई। परिजनों का आरोप है कि ललन कुमार को पुलिस कर्मी की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह परेशान चल रहा था। उसी तरह पुलिस की ओर से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया गया था। परन्तु पुलिस भी यह नहीं बता पाई कि आत्महत्या के पीछे क्या खास वजह रही होगी। हालांकि पुलिस के सुर अब पहले से थोड़े बदले हुए नजर आ रहे हैं। पुल...