मुंगेर, जुलाई 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने हत्या, मिनी गन फैक्ट्री संचालन, आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामलों में 20 वर्ष से फरार अपराधी मित्तन सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गंगापार जाफरनगर पंचायत के सीताचरण गांव स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। मित्तन सिंह के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में 14 अगस्त 2005 को हत्या मामले में कांड संख्या 173/05 दर्ज हुआ था। इसके अलावा मित्तन सिंह के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, मिनी गन फैक्ट्री संचालन सहित 08 आपराधिक मामला दर्ज था। सभी मामलों में मित्तन बिन्द फरार चल रहा था। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहा मित्तन सिंह सीताचरण स्थित अपने घर पर है। सूचना सत्यापन के पश्चात सदर डीएसपी अभिषेक आनंद के ...