रामगढ़, मई 13 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि। रामगढ़ पुलिस ने दो फरार अपराधियों के घर पर इश्तिहार चिपकाया है। पुलिस ने चोरी के कांड में फरार आरोपी दीपक राम के गढ़बांध स्थित आवास पर इश्तिहार चिपकाया है। दीपक राम लगभग 3 वर्षों से रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई चोरी के कांड में फरार चल रहा है। वहीं हत्या के एक मामले में फरार चल रहे सोनू कुमार पिता लक्ष्मण महतो के मुर्राम कला स्थित घर पर भी इश्तिहार चिपकाया गया है। सोनू कुमार पर अपने गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। हत्या का आरोप में सोनू कुमार के दो भाई को पुलिस ने पूर्व में न्यायिक हिरासत में भेजा था। सोनू कुमार लगभग 1 वर्षों से फरार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...