पटना, नवम्बर 9 -- अपराध, मादक पदार्थ और शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पटना पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक हत्या आरोपित सहित 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें ड्रग्स और शराब तस्कर भी शामिल हैं। आरोपितों के पास से एक कारतूस 66 पुड़िया स्मैक, 27 लीटर देसी शराब और 18 सौ रुपये इत्यादि बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी अभियुक्त को दबोचा। अन्य मामले में 25 के अलावा एक शराब तस्कर और तीन शराब पीने वाले की गिरफ्तारी की गई। इस दौरान पुलिस ने 15 जमानतीय वारंट और 26 अजमानतीय वारंट (एनबीडब्लू) का निष्पादन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...