बेगुसराय, मई 22 -- साहेबपुरकमाल। विगत 16 मई को पंचवीर निवासी करीब 70 वर्षीया महिला सबिया खातून की निर्मम हत्या के बाद हत्या आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर 24 मई को पंचवीर के लोग प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर पंचवीर के लोगों ने पंचवीर युवा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गुरुवार को बैठक की और पुलिस द्वारा अब तक हत्या आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाने को लेकर आक्रोश जताया। साथ ही, अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान मोर्चा ने 23 मई को पंचवीर ईदगाह से कैंडल मार्च निकालने और 24 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...