मिर्जापुर, दिसम्बर 31 -- मड़िहान। भूत-प्रेत की आशंका को लेकर प्रेमलाल और कंतलाल के बीच चार दिनों से विवाद चल रहा था। कंतलाल को शक था कि प्रेमलाल ने उसके घर और जमीन पर भूत-प्रेत कर दिया है। जिससे वह परेशानी में चल रहा है। इसको लेकर दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। मामला इस कदर बढ़ गया कि कंतलाल ने प्रेमलाल की चाकू से वार कर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी उसी चाकू से अपना गला रेतकर मौत को गले लगा लिया। दोनों के शव सीवान में कुछ दूरी पर पड़े मिले। सोनभद्र के खुटहां निवासी प्रेमलाल और झारखंड के गढ़वा निवासी कंतलाल दोनों लगभग दस वर्ष पूर्व मड़िहान आए। यहां आने के बाद राजापुर डेकवाह गांव में वन भूमि पर मकान बनवाकर रहने लगे। दोनों आपस में पड़ोसी थे। वन विभाग की दस बीघा जमीन में खेतीबारी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक कंतलाल को दो पुत्र और...