गिरडीह, मई 26 -- खोरीमहुआ। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के ढाकोसारण ग्राम में बीते वर्ष एक विवाहिता की हत्या के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त के घर में न्यायालय के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह ओपी प्रभारी रोहित कुमार महतो की अगुवाई में रविवार सुबह कुर्की जब्ती की गई। इसमें मोटरसाईकिल सहित लाखों की सामग्री जब्त की गई। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर महतो ने बताया कि घोड़थम्बा ओपी कांड संख्या 231/24 में धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज मामले में ढाकोसारण के प्राथमिक अभियुक्त मो. फरीद मियां पिता हामिद मियां फरार है। इसके विरुद्ध न्यायालय के निर्देश पर उसके घर में कुर्की जब्ती की गई है। बताया कि मामले में बीते वर्ष से ही फरार चल रहे अभियुक्त को न्यायालय द्वारा बार बार नोटिस के द्वारा हाजिर होने का निर्देश दिया गया परंतु अभियुक्त हाजिर नह...