संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- संतकबीरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेमा रहमत के पास स्थित संस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में काम करने वाली बस्ती की युवती की हत्या के आरोपी अस्पताल संचालक को डीएम ने रासुका में निरुद्ध किए जाने का आदेश पारित किया। डीएम ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की। रासुका की पत्रावली शासन को संदर्भित कर दी गई है। 25 सितंबर को लखनऊ हाईकोर्ट में उक्त प्रकरण में सुनवाई होनी नियत है। जिसमें डीएम,एसपी ड्रेस कोड में जाएंगे। इसके अलावा हत्यारोपी को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पहुरा गांव की रहने वाली 23 वर्षीय ममता चौधरी पुत्री रामभवन चौधरी टेमा रहमत के पास स्थित संस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में रिसेप्शन पर कात करती थी। 08 अप्रैल 2025 की सुबह हॉस्पिटल में ममता की लाश मिली थी। पी...