मैनपुरी, सितम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगरूपपुर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा सिपाही और उसके दोनों साथी मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहे। कोतवाली पुलिस की दो टीमें हत्यारोपी सिपाही और उसके दोनों साथियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द इन तीनों की गिरफ्तारी होगी और इन्हें भी जेल भेजा जाएगा। पुलिस हत्याकांड के आरोपी पिता पुत्र को पहले ही जेल भेज चुकी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगरूपपुर निवासी जीतू राजपूत पुत्र भूदेव राजपूत एटा के पटियाली थाने में सिपाही के रूप में तैनात है। छह सितंबर को कूड़े के विवाद में सिपाही ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया और वह फरार हो गया। वह अपने आपको बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि उसने अब तक अपने मोबाइल का प्रयोग नहीं ...