देवरिया, फरवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिवार के लोगों के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद देवरिया पुलिस एक्शन में है। हत्यारोपी विशाल यादव का पासपोर्ट देवरिया पुलिस के प्रयास से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया गया। फरार आरोपी का लुक आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी कर दिया गया है। उधर तीन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत तीन टीमों को जिम्मेदारी दी गई है और उनका फोटो भी जारी कर दिया गया है। बरवा उपाध्याय के दिनेश गुप्ता की हुई हत्या के छठवें दिन देवरिया पुलिस उस समय एक्शन में आ गई, जब परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ली। मुख्यमंत्री के मामले को संज्ञान में लेते ही पुलिस अधिकारी भी सक्रिय हो गए। नामजद आरोपी रामगणेश यादव व उसके पुत्र मनीष यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि फरार ...