जामताड़ा, जुलाई 1 -- मिहिजाम। 30 जनवरी की रात को थाना क्षेत्र के कृष्णानगर के रहने वाले राहुल सिंह उर्फ लेफ्टी की हत्या मामले में फरार आरोपी राहुल गुप्ता उर्फ मुर्गी को मिहिजाम पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिसिया दबाव में आरोपी राहुल गुप्ता ने 20 जून को जामताड़ा कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। गौरतलब है कि कृष्णानगर निवासी 25 वर्षीय युवक राहुल सिंह की अज्ञात अपराधियों ने 30 जनवरी की रात हांसीपहाड़ी रेलवे फाटक के समीप को गोली मार कर हत्या कर दी थी। जहां सड़क किनारे झाड़ियों से पुलिस ने 31 जनवरी को राहुल सिंह उर्फ लेफ्टी का शव बरामद किया। जिसकी कनपटी पर एक गोली मारी गयी है। मृतक कृष्णानगर में 06 नंबर स्ट्रीट में अपनी दादी और भाइयों के साथ रहता था। उसके माता पिता पटना में रहते हैं। वह कैटरिंग सर्विस का काम करता था। पुलिस के मुताबिक युवक...