बागपत, दिसम्बर 2 -- बागपत। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने फैसल निवासी छपरौली की हत्यारोपी शमा निवासी लोनी जिला गाजियाबाद की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज कर दी। इस हत्याकांड़ में महिला समेत कई आरोपी जेल में बंद है। छपरौली कस्बे के मोहल्ला कुरैशियान निवासी असगर ने 21 फरवरी 2025 को बेटे फैसल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। असगर ने बताया कि उसका बेटा फैसल 15 फरवरी को घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा था। पुलिस ने हत्यारोपी परवेज, सावेज, उसकी मित्र शमा निवासी लोनी गाजियाबाद और दानिश निवासी शाहपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गोली मारकर हत्या करने के बाद फैसल का शव तीन टुकड़ों में काटकर हिंडन नदी में फेंक दिया गया था। इसके बाद रिहाना, इनाम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। डीजीसी राहुल ...