बदायूं, मई 18 -- अपने चचिया ससुर को ईंट मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी दामाद को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी 75 वर्षीय फूल सिंह की शुक्रवार को उनके भतीजी दामाद ने ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी। हत्या के पीछे मृतक की जमीन पर जबरन कब्जा करना बताया जा रहा है। इस मामले में मृतक के भांजे की ओर से भतीजी दामाद हरीश पुत्र मुन्नालाल निवासी गांव लोहाठेर थाना कादरचौक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार को पुलिस ने हत्यारोपी भतीजी दामाद हरीश को अकबरपुर चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...