शाहजहांपुर, मार्च 7 -- हत्यारोपी विनोद को अपनी मां की हत्या करने का तनिक भी दुख नहीं है। पूछने पर बताया कि मकान के लिए रुपये नहीं दे रही थी, इसलिए पत्नी के कहने पर मां की हत्या कर दी। गुरुवार शाम निगोही के गनपतपुर गांव में भाईलाल के बेटे विनोद ने अपनी मां मैना की हत्या कर दी थी। मां की हत्या से पहले उसने अपने पिता और पत्नी पर भी हमला किया था। पुलिस ने आरोपी विनोद पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103/1 के तहत मुकदमा दर्ज कर गनपतपुर मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार जेल भेज दिया। जेल जाते समय विनोद से जब जन्म देने बाली मां की हत्या के बारे में पूछा गया तो उसने साफ शब्दों में कहा कि उसको मां की मौत पर कोई दुख नहीं है। कहा कि वह मकान बनवाने के लिए रुपये नहीं दे रही थी। हमारे परिवार में चार लोग हैं, इसलिए कहां रहते। विनोद ने कहा कि उसने पत्न...