अल्मोड़ा, मई 30 -- तहसील क्षेत्र के कंगड़ी गांव में हुए हत्याकांड में न्यायालय ने शुक्रवार को आरोपी बेटे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला की मौत कुल्हाड़ी के वार से हुई थी। फिलहाल राजस्व पुलिस अन्य बिन्दुओं की जांच में जुटी हुई है सल्ट ब्लॉक के भिकियासैंण तहसील में गुरुवार को महिला की हत्या की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई थी। बताया गया कि 71 साल की गावली देवी पत्नी स्व मूसीराम भिकियासैंण-मानिला मोटर मार्ग पर बने अपने छोटे बेटे गोपाल राम के साथ रहती थी। गुरुवार को वह दो किमी दूर कंगड़ी गांव में रहने वाले अपने बड़े बेटे आनंद राम को सब्जी देने गई हुई थी। गावली देवी के साथ छोटे बेटे गोपाल की बेटी भी थी। इसी बीच आनंद राम और मां गावली देवी में किसी बात पर विवाद हो गया। आवेश में आकर बेटे आ...