प्रयागराज, नवम्बर 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता रोडवेज बस चालक रावेंद्र पासी के हत्या में शामिल फैसल उर्फ काले को पुलिस ने गुरुवार की देर रात मुठभेड में गिरफ्तार किया। वहीं हत्या के बाद उसे अपने घर पर शरण देने वाली महिला के खिलाफ भी धूमनगंज थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि हत्या के बाद से फरार फैसल उर्फ काले के बारे में गुरुवार की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि वह मुंडेरा नीमसराय के एक मकान में छुपा है। पुलिस टीम दोपहर लगभग पौने तीन बजे पहुंची, तो फैसल मौका पाकर भाग गया था। घर के अंदर राहिमा बेगम पत्नी सलमान खान मिली। उसने पूछताछ में बताया कि उसके घर पर फैसल हत्याकांड के बाद से छुपकर रह रहा था। महिला पुलिस के सहयोग से रहिमा बेगम को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां बीएनएस की...