मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- सिविल लाइंस पुलिस ने पाकबड़ा के जुमेरात का बाजार निवासी आसिफ उर्फ गटुआ के हत्यारोपी फैजान उर्फ लक्की को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त टेंपो और आसिफ का मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी ने टेंपो साफ करने वाले कपड़े से हत्या करने की बात स्वीकार की है। थाना सिविल लाइंस के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के गांव पुरानी भटावली में रामगंगा की ओर जाने वाले रास्ते पर बुधवार सुबह खेत में युवक का शव लावारिस हालत में मिला था। बुधवार को ही देर शाम पाकबड़ा के मोहल्ला जुमेरात का बाजार निवासी उवैश और अपने चाचा अजहर अली ने मरने वाले की शिनाख्त अपने भाई आसिफ उर्फ गटुआ(25) के रूप में की। भाई ने इस मामले में जुमेरात का बाजार के ही रहने वाले फैजान उर्फ लक्की के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर...