कौशाम्बी, जून 12 -- सैनी इलाके के लोंहदा ग्राम प्रधान को किसी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। जहर देकर हत्या करने के मुकदमे की विवेचना कर रहे कड़ा धाम थानाध्यक्ष ने मौत से पहले दिए गए मृतक के बयान को कार्रवाई का आधार बना रखा है। प्रधान समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही हैं। लोंहदा निवासी धन्नू उर्फ सिद्धार्थ तिवारी पर 28 मई को बालिका से रेप करने का आरोप लगाया गया था। मुकदमा दर्ज कर दूसरे दिन पुलिस ने उसका चालान कर दिया था। हालांकि, बाद में आरोप फर्जी पाया गया था। इस पर दुराचार और पॉक्सो की धारा हटा दी गई। उधर, युवक के जेल जाने से दुखी उसके पिता रामबाबू तिवारी की चार जून को मौत हो गई थी। मामले में परिवार ने ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल, उनके पिता...