अमरोहा, मई 3 -- हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन थाने पहुंचे। बीती 13 अप्रैल को युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पूर्व ग्राम प्रधान पति व उसके भाई समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। क्षेत्र के गांव वारसाबाद निवासी पूर्व ग्राम प्रधान पति राजवीर सिंह की जगह पर एक शराब की दुकान खाद गुर्जर रोड पर फोंदापुर गांव के पास है। बीती 13 अप्रैल को गांव फोंदापुर निवासी योगेश पुत्र जहेंद्र शराब खरीदने दुकान पर गया था, जहां ओवररेट पर बिक्री को लेकर उसकी सेल्समैन से कहासुनी हो गई थी। उसी दौरान राजवीर भी वहां आ गया और उसने सेल्समैन का पक्ष लिया। दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। योगेश, उसका पिता जहेंद्र व ताऊ नरेश बाइक से थाने जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने कार से उनकी बाइक को टक्क...