बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- घर से रुपये चुराने के शक में नाबालिग बेटी के हत्या करने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पत्नी ने पति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव अनीवास नहर में 13 वर्षीय सोनी पुत्री अजय निवासी गांव बिचौला का शव मिला था। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पिता अजय द्वारा पुत्री की गला घोंटकर हत्या करने का तथ्य सामने आया। पुलिस हिरासत में अजय ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री सोनी को खेत पर ले जाकर चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में लोगों में अजय के प्रति रोष व्याप्त है। शनिवार को सोनी की मां सुमन ने अपने पति अजय के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में अवगत कराया है कि गुरुवार को अ...