फिरोजाबाद, अगस्त 20 -- जसराना में प्रेमी से मिलने के लिए खेत पर गई किशोरी को उसके पिता ने पीछा कर पकड़ लिया था। प्रेमी मौका पाकर भाग गया था लेकिन बेटी से पिता ने कहासुनी की तो उसने पिता को जवाब दे डाले थे। इसी बात को लेकर पिता का खून खौल गया और मंगलवार की अलसुबह खेत पर ही कुल्हाड़ी से बेटी को मार डाला था। पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं बुधवार को किशोरी के प्रेमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना जसराना क्षेत्र के नगला जाट निवासी इंद्रपाल सिंह की छोटी बेटी नेहा बघेल (17) अपनी मां और बहन के साथ सोमवार की रात को घर के बरामदे में सो रही थी। रात को नेहा बिस्तर से गायब हो गई। बेटी के गायब मिलने पर पिता को शक हो गया कि बेटी अपने प्रेमी से मिलने के लिए गई होगी। मंगलवार की अलसुबह पिता कुल्हाड़ी लेकर बेट...