गंगापार, अप्रैल 21 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। रोज-रोज की कलह और नशेड़ी से मुक्ति के लिए पत्नी ने बेटे संग मिलकर रविवार को पति को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला था। मामले में हत्यारोपी पत्नी और बेटे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त लाठी व डंडा भी पुलिस को बरामद कराया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस दौरान दोनों के चेहरे पर किसी भी प्रकार का पश्चाताप नहीं था। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया। शनिवार रात मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत मड़ार गांव निवासी 40 वर्षीय सियाराम पटेल पुत्र परमेश्वर पटेल की लाठी डंडे से पीटकर उनकी पत्नी ममता पटेल और बेटे अरुण पटेल ने हत्या कर दी थी। दौरान पूछताछ पति की हत्यारोपी ममता ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद भी उसे कोई पश्चाताप नहीं है। पति प्रतिदिन नशे में घर आक...