बागपत, अगस्त 24 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने कंडेरा गांव में विवाहिता की जलाकर हत्या करने के आरोपी पति की जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी। इस हत्याकांड़ में सास राजेश की जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है। शामली निवासी संजय कुमार ने गत 24 अप्रैल 2025 को रमाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। संजय कुमार ने बताया था कि उसकी भतीजी वंदना की शादी जून 2023 को मनोज निवासी कंडेरा के साथ हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालिए वंदना पर दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। इसको लेकर वंदना का उत्पीड़न भी किया गया। आए दिन उसके साथ मारपीट की गई, बंधक बनाकर भी रखा गया। गत 16 अप्रैल को ससुरालियों ने वंदना की जलाकर हत्या कर दी। हत्या की साजिश रचने में वंदना की सास राजेश व बहनोई मंगलसैन आदि को भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने ...