मथुरा, जुलाई 9 -- थाना जमुनापार के अंतर्गत शिवनगर कॉलोनी, तैयापुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य आरोपी पुराने मामले में वारंट आने पर जेल चला गया। पुलिस उसे पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाकर पूछताछ करेगी। बताते चलें कि 26 जून की रात शिवनगर कॉलोनी, तैयापुर, जमुनापार निवासी रमेश उर्फ पप्पू की घर के सामने खाली प्लॉट पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार अजय किशोर ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जानकारी की। पुलिस ने मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने योगेंद्र छोटू, महेश उर्फ नीरज और आकाश निवासीगण शिवनगर कॉलोनी, तैयापुर, जमुनापार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गयी। सोमवार को पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित आरोपी आकाश को सुभाष इंट...