घाटशिला, अप्रैल 7 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी गांव में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं रविवार को इस मामले की जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषभ गर्ग जादूगोड़ा थाना पहुंचे। इस मामले कि लेकर मृतक के भाई प्राण बल्लव सरदार के शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच किया गया, जिसमें इस केस के आईओ अनंत मरांडी थे। वहीं घटना के चौबीस घंटे के भीतर आरोपी का पता लगा लिया और पुलिस उसे गिरफ्तार थाना लाकर मामले की जानकारी प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला अविवाहित थी और वह डोमजुड़ी के एक ईंट भट्ठा में काम करती थी ...