फरीदाबाद, जुलाई 31 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। आईपी कॉलोनी स्थित एक होटल में युवती की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार दीपक को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने बुधवार दोपहर अदालत में पेश किया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी दीपक को दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। दो दिनों तक की गई पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दीपक की मृतिका शिब्बा से दस सालों से जान-पहचान थी। वह उसपर शादी करने का दबाव बना रही थी। इस बाबत उसने उसकी हत्या करने की पहले योजना बनाया। इसके बाद झांसा देकर आईपी कॉलोनी स्थित एक होटल में बुलाया। वहां उसका चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपी दिल्ली में ऑनलाइन सामनों को बेचने का काम करता है। बुधवार को रिमांड की अव...